Breaking News

6/recent/ticker-posts

बड़वासी गांव - सुरेन्द्र इन्दौरिया बने राष्ट्रीय महामंत्री विप्र विकास परिषद

सुरेन्द्र इन्दौरिया बने राष्ट्रीय महामंत्री विप्र विकास परिषद स्थानीय संगठन प्रमुख कार्यकारणी सदस्य की घोषणा , हमारे आदरणीय विप्रकुल शिरोमणि, समाजसेवी, ऊर्जावान, निष्ठावान, किन्तु दयालु स्वभाव से जागरूक, कार्यों के प्रति सदैव सजग तत्पर कार्यकर्ता के रूप में बड़वासी गांव नवलगढ़ झुंझुनू, मेँ जन्मे ओर शेखावाटी क्षेत्र में विख्यात इतने अल्प समय मे ही अपनी क्षमता, विश्वसनीयता के साथ सबके दिलों पर राज करनेवाले राज्याधिकारी मंत्री के समान बहुप्रतिभावान कुशल प्रशासक  *चिरंजीवी सौभग्यशाली सुरेंद्र इन्दोरिया जी* को उनके कार्यप्रणाली को देख समझकर उनसे व अन्य सहयोगी सदस्यों से चर्चा कर निर्विरोध सबकी सहमती से *विप्र विकास परिषद के महामंत्री* के रूप में चयन किया गया है। जिसे उन्होंने सहर्ष पद की गौरव गरिमा को बनाये रखते हुए समर्पित भाव से जिम्मेदारी के निर्वाहित करने का आश्वासन दिया है।इन्दोरिया जी पिछले कई वर्षों से नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका में रहकर अनेको प्रकार से सेवा की है। जिसे हम उस क्षेत्र में उनकी प्रशिद्धि उनके प्रति जनता में प्यार देखकर अंदाज लगाना कोई कठिन कार्य नही है। उनकी सादगी, संस्कार व शिष्टाचार जैसे महान गुणों के जीवन मे चरितार्थ करने वाले मधुरभाषी की पहचान उनकी कार्यशैली ही है। संगठन से जुड़ने के साथ संगठन व समाज में आवश्यकता के समय सदस्यों को  तन मन धन से प्रकाश में आये बिना ही गुप्त सहयोग, हर कार्य मे स्वेच्छा से पूर्ण सहयोग करते रहना उनका स्वभाव रहा है। सूरत में कार्य करते हुए, जीवन बीमा से जुड़कर जनता की सेवा कर रहे हैं। कहावत रूप में कह सकतें हैं जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी कोई सच्चा साथी है जो किसी के परिवार का ध्यान रखता हो तो वो जीवन बीमा वाले ही हो सकते हैं तो ऐसे गुणों से लैश आदरणीय नाम के समान दिल से भी सुंदर श्रीमान सुरेंद्र जी इन्दोरिया जी से आग्रह करना चाहता हूँ वे अपने स्वाभाविक उपरोक्त गुणों केसाथ  एक *महामंत्री के रूप में* उत्तम सेवा से ब्राह्मण समाज केलिये कार्य करते रहेंगे। आशा एवम् विश्वास करता हूँ कि आप उन्हीगुणों केसाथ जिसके बल पर संगठन के द्वारा तय की गयी दिशा में संगठन को विकास के शिखर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा परिषद के निर्णयों को, संगठन के सदस्यों की गतिविधियों को सही दिशा देकर सदस्यों की भावनाओं का आदर करते हुए जनता व राष्ट्र के समक्ष उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। शालीनता, सहजता से ब्राह्मण समाज के पक्ष में किये गए कार्यों से ब्राह्मण समाज की प्रितिष्ठा में बढ़ावा लाना ही आपका प्रथम लक्ष्य होगा। आपकी जिम्मेदारी  अन्य सभी पदों से बड़ी व महत्वपूर्ण है जिसे आप निडर परिषद के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करने में कुशल व सक्षम होंगे, परिषद किस दिशा में किस तरह अग्रसर करना है समय समय पर मुझसे यानी भवानी शंकर से चर्चा कर पूर्व निर्धारित प्लानिंग को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सबको साथ लेकर चलेंगे। विप्र विकास परिषद की परिकल्पना को साकार करने जिन उद्दश्यों केसाथ खड़ा किया है उसे समझते हुए कार्यक्रम लागू करवाएंगे। विप्र आराध्यदेव जो विष्णु के छटे अवतार श्री परशुराम जी भगवान हैं तथा प्रकृति की वे दिव्य सकारात्मक शक्तियाँ सदैव आपके सहायक बानी रहे इसी मंगलकामना केसाथ आप चि. श्री सुरेंद्र जी शर्मा को आपके सम्मुख परिषद के महामंत्री के रूप में प्रस्तुत करता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ