Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ योग शिविर डेढ़ महीने से निरंतर किया जा रहा है लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट

योग शिविर डेढ़ महीने से निरंतर किया जा रहा है*लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा शुरू  किए गए योग शिविर को जो आज डेढ़ महीने से निरंतर चल रहा है आज योग शिविर का आयोजन नवलगढ़ के मंडी गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में किया इसमें योग शिक्षक डॉ विकास से निर्णय विभिन्न योग प्राणायाम करवाएं ट्रस्ट तहसील प्रभारी विशाल पंडित ने बताया ट्रस्ट का उद्देश्य है कि हर वार्ड वाइज योग शिविर आयोजित किए जाएं योग शिविर में मंदिर पुजारी रामगोपाल इंदौरिया ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी प्रभारी विशाल पंडित उप प्रभारी मुकेश झकनाडीया धर्मेंद्र गढ़वाल मंत्री अनुज शर्मा आदि ने योग किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ