Breaking News

6/recent/ticker-posts

हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान- के तहत लगातार चल रहे श्रमदान सफाई अभियान के तहत आज लक्ष्मीनाथ जी मंदिर

 हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत लगातार चल रहे श्रमदान सफाई अभियान के तहत आज**लक्ष्मीनाथ जी मंदिर       (जयपुरिया के मंदिर मंडी गेट)*लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा पिछले डेढ़ महीने से चलाए जा रहे हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत आज ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने नवलगढ़ के मंडी स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर जयपुरिया मंदिर में श्रमदान किया 
इस दौरान घास फूस पत्थरों को इकट्ठा किया गया खरपतवार को नष्ट किया गया बड़ के पत्तों को एकत्रित किया मंदिर में झाड़ू की निकाली एवं साफ सफाई की ट्रस्ट के संरक्षक डॉ विकास सैनी ने बताया कि अभियान लगातार नवलगढ़ में जारी रहेगा इसके तहत हम यह प्रयास करेंगे कि जहां भी हमें कुएं बावड़ी मंदिर मुक्तिधाम बगीचे आदि का संरक्षण करने का मौका मिलेगा 
वहां हम ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से उसका संरक्षण किया जाएगा ट्रस्ट के तहसील प्रभारी विशाल पंडित ने बताया की यह अभियान चलाकर हम सभी मंदिरों में  सावन के महीने में साफ सफाई करेंगेआज के श्रमदान कार्य में संरक्षक डॉ विकास सैनी तहसील प्रभारी विशाल पंडित उप तहसील प्रभारी धर्मेंद्र गढ़वाल मंत्री अनुज शर्मा उप तहसील प्रभारी मुकेश झकनाडीया आदि ने श्रमदान किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ