Breaking News

6/recent/ticker-posts

चिड़ावा - एक पेड़-एक जिंदगी अभियान के तहत हर वर्ष की तरहपरिसर में 50 पौधे लगाकर सभी ने इनकी देख रेख का जिम्मा लिया||

चिड़ावा  25 जुलाई 2020 को *एक पेड़-एक जिंदगी अभियान* के तहत हर वर्ष की तरह इस साल भी *श्री जाव का बालाजी मंदिर वार्ड नं 2,गोगाजी की ढाणी चिड़ावा* के परिसर में 50 पौधे लगाकर सभी ने इनकी देख रेख का जिम्मा लिया|| 

भाजयुमो जिला मंत्री व श्री जाव का बालाजी मंदिर जन सेवा समिति अध्यक्ष संतोष कुमार सैनी मन्दिर पुजारी श्री मोती लाल जी लाटा व समिति सदस्यों बनवारी लाल सैनी,अविनाश सैनी,आइंस्टाइन आशिष,मनुप सैनी,चेतन सैनी,दीपक सैनी,लीलाधर जी सांखला, बनारसी लाल जी, राकेश सैनी आदि मौजूद थे ||

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ