Breaking News

6/recent/ticker-posts

अगले 2सप्ताह मेँ इस जन समस्या का समाधान हो जाएगा। गौरव पथ दरिया बन गया

तारपुरा गाँव के वार्ड नं 13 में 2वर्ष पुर्व तत्कालीन विधायक श्री रतन जलधारी जी की अनुशंसा पर गौरव पथ निर्माण में  pwd के ठेकेदार के द्वारा निर्माण के समय की गईं गलती के कारण गौरव पथ दरिया बन गया
 जिसमे पानी और कीचड़ भरा रहता था जिसके कारण राहगीरों और उस क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव पथ नाशूर बन गया था।इस जन समस्या को लेकर ग्राम पंचायत से 10लाख़ रुपए स्वीकृत कारवा कर इसका समाधान  किया। 
निवर्तमान सरपंच राजेश भाकर स्वयं इस जन समस्या का समाधान कर रहे हैं। जल भराव क्षेत्र से आसाना जोहड़ा में जाने वाले नाले मुख्य चेंबर तक भूमिगत पाईप लाईन 600 मीटर लम्बाई व  डेढ़ फ़िट चौड़े सीमेन्ट के पाईप डाल कर निस्तारण किया जा रहा है ।।गले 2सप्ताह मेँ इस जन समस्या का समाधान हो जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ