नवलगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने आज जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया की स्वीकृति से नवलगढ शहर मण्डल की कार्यकारिणी घोषित की जिसमे तीन महामंत्री, छ उपाध्यक्ष, छ मंत्री , कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रमुख, आईटी प्रमुख व मीडिया प्रमुख को दायित्व दिया गया । महामंत्री पद पर विजय सोती, श्याम सिंह तंवर व जयप्रकाश सैनी को दायित्व दिया गया । मण्डल उपाध्यक्ष पद पर रूपकिशोर जांगीड़, रामचन्द्र सैनी, तरुण कुमार मिन्तर, त्रिलोकचन्द सोनी, रतनलाल कुमावत, महेन्द्र भुदेका को दायित्व दिया गया । मण्डल मन्त्री पर रवि शर्मा, सुमित दर्जी, श्रीमती सारिका शर्मा, श्रीमती सुनीता कंवर, शिवदयाल सैनी, श्रीमती सविता शर्मा को दायित्व दिया गया । कोषाध्यक्ष पद पर पवन बिरोलिया, मीडिया प्रमुख पंकज सैनी, आईटी प्रमुख दिनेश कुमार चेजारा, कार्यालय प्रमुख पद पर भानुप्रकाश छापोला को दायित्व दिया गया ।
0 टिप्पणियाँ