तहसीलदार व SDM को आज अवैध कब्जा व निर्माण को रूकवाने के लिए दूसरी बार ज्ञापन दिया गया श्री गोपीनाथ जी मन्दिर ग्राम कसेरू की भूमि खसरा नं 24,25,17,18, 19,20,21, 23,26,40,41, की खातेदारी मन्दिर श्री गोपीनाथ जी के नाम दर्ज हैं |उक्त खसरा नं की भूमि मुकुन्दगढ़ कस्बे के नजदीक हैं इस भूमि में से खसरा नं 24,25 पर भूमाफिया लोगो के गिरोह ने इन भूमियों को पीढ़ियों से कस्त कर रहे किसानों को बेदखल करके आवासीय व व्यवसायिक कॉलोनी बना रहे है | नवलगढ़ व मुकुन्दगढ़ के जीमेदार अधिकारी भी एवम् स्थानीय नेता भी आँख मूंद कर मन्दिर श्री गोपीनाथ जी की भूमि को खुर्द बुरद होने से नहीं रोक रहे इस सन्दर्भ में आज sdm नवलगढ़ को एक दूसरी बार ज्ञापन दिया गया है |


0 टिप्पणियाँ