Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की बूथ कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित

नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की बूथ कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित

नवलगढ़, दिनांक 9 नवम्बर —
नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत बूथ कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित SIR के जयपुर संभाग प्रभारी एवं बगरू विधायक श्री कैलाश जी वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभियान की महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि SIR प्रणाली मतदाता सूची के अद्यतन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

श्री वर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करना है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यरत सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे क्षेत्र में घर-घर जाकर नागरिकों को जागरूक करें और मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया को सफल बनाएं।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि श्री विक्रम सिंह जाखल ने संभाग प्रभारी श्री कैलाश वर्मा का नवलगढ़ आगमन पर हार्दिक स्वागत किया।
उन्होंने स्वागत स्वरूप बाबा राम सा पीर की प्रतिमा एवं नवलगढ़ की प्रसिद्ध ‘सिकाई के राजभोग’ भेंट किए, जो नवलगढ़ की संस्कृति और परंपरा का गौरवपूर्ण प्रतीक हैं।

साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्षों द्वारा श्री कैलाश वर्मा का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया।
साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं को देश को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु शपथ दिलाई गई।

कार्यशाला में नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों से आए कार्यकर्ता, भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ