Breaking News

6/recent/ticker-posts

सैनी समाज संस्था कि नव कार्यकारणी ने ली शपथ, Saini Samaj Sanstha, Nawalgarh

सैनी समाज कि नव कार्यकारणी ने ली शपथ,
बैठक में डिजिटल शिक्षा पर दिया जोर।

नवलगढ़, सैनी समाज संस्था, नवलगढ़ की 15अगस्त को नवगठित कार्यकारणी की 29अगस्त 2025 को सैनी छात्रावास में प्रथम बैठक हुई। पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सैनी ने सभी को शपथ ग्रहण कराई। सभी ने समाज हित में ईमानदारी से कार्य करने का यकीन दिलाया। बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई साथ सभी ने सहमति से डिजिटल शिक्षा पर जोर दिया। कार्यकारणी में 52 सदस्यों को शपथ दिलाई जिसमें मखन लाल सैनी को अध्यक्ष, खेताराम सैनी घूमचकर, जगदीश बागड़ी, सुरेन्द्र सैनी पार्षद, जुगल किशोर सैनी पूर्व चेयरमैन, लीलाधर सैनी चौबदारो की ढाणी को उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र कलवानिया बड़वासी को महामंत्री, प्रकाश सैनी को मंत्री, एडवोकेट सुरेश कुमार सैनी को कोषाध्यक्ष,  सरपंच राजेंद्र सैनी, महेश जादम मोहबत्सर, अतुल सैनी ढूंढिया की ढाणी को संगठन मंत्री, जेपी जगुका को प्रवक्ता, मुरली मनोहर चौबदार, दुर्गेश सैनी अनिल सैनी को प्रचारमंत्री फूलचंद मास्टर रामनिवास सैनी हरिराम  सैनी विकास फूल  वाला पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सैनी पूर्व छोटेलाल सैनी राम रतन कटारिया महाबीर प्रसाद सैनी टेंट वाले जुगल किशोर सैनी केसर देव जी मास्टर, सुभाष चौबदार अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सैनी सभा नवलगढ़, अनीता जमालपुरिया नरेश कुमार सैनी गिरधारी लाल सैनी सुनील कुमार सैनी जगदीश प्रसाद मास्टर के साथ साथ अन्य सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर महामंत्री सुरेन्द्र कलवाणिया ने डिजिटल कक्षा का निर्माण अपने खर्चे से कराने की घोषणा की। ओर बताया कि सभी को साथ लेकर संस्था को और ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ