Breaking News

6/recent/ticker-posts

सड़क पर घूमने वाले बेसहारा पशुओ के गले में रेडियम बेल्ट Radium belts around the necks of stray animals roaming the streets

कमूल  एन जी ओ द्वारा बेसहारा पशुओ के गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए |
सीकर कमुल जनसेवा ट्रस्ट सीकर के तहत संचालित कमूल एक सहारा संस्थान द्वारा सड़क पर घूमने वाले बेसहारा पशुओ के गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए | कमूल संस्थान द्वारा बेसहारा पशुओ से रात के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को रोकने हेतु एक अभियान के तहत सीकर शहर एवं आस पास के हाईवे वाले इलाको मे रेडियम बेल्ट बांधे जा रहे हैं, जिसके तहत आज शेखावाटी यूनिवर्सिटी, बगिया बायपास, रॉयल पैलेस और नवलगढ़ रोड़ पर बेसहारा पशुओ को हरा चारा एवं गुड़ रोटी खिलाकर उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए | 
  कमूल संस्थान ने पशु पालको से की अपील
 इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया ने बताया कि बेजुबान बेसहारा पशुओ के गले में रेडियम बेल्ट पशु एवं सड़क चल रहे वाहन चालक दोनों की जान बचाता है | इस अभियान मे संस्थान के अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया द्वारा पशु पालकों से अपील की गई कि वे बिना दुध देने वाले पशुओ को सड़क पर ना छोड़ कर, उनको गौशाला मे छोड़े जिससे सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आये | इस दौरान संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया, सचिव सुमन नेहरा, मीडिया प्रभारी शिवकरण फगेडिया, सहायक मीडिया प्रभारी विकास फगेडिया, नेकीराम, पवन मोगा, जगत मामा सहित सभी टीम मेंबर्स उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ