उत्तर भारत हिंदू राष्ट्र अधिवेशन हुआ संपन्न ।
नवलगढ़/सुभाष चन्द्र चौबदार। दो दिवसीय उत्तर भारत हिंदू राष्ट्र अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। इस अधिवेशन के दौरान 15 प्रतिभागियों ने राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल के रूप में भाग लिया। गोआ प्रांत की कार्यवाहक साधिका पूनम दीदी ने बताया कि इस अधिवेशन में हरियाणा ,पंजाब, उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर ,दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई प्रदेशों के पदाधिकारी ने भाग लिया।
इस दौरान अधिवेशन समापन के पश्चात् झुंझुनू जिले से आए हुए प्रतिनिधियों वशिष्ठ कुमार शर्मा(पूर्व परियोजना अधिकारी) , जयराज जांगिड़(विश्व हिंदू परिषद, झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष) , मुरली मनोहर चोबदार (प्रधान भारत स्काउट गाइड) और कमल किशोर पंवार (जिला मुख्य मार्ग कार्य प्रमुख) सुविख्यात,गौरी गोपाल आश्रम कथा वाचक डॉ. अनिरुद्धाचार्य महाराज से धर्म परिचर्चा की और राष्ट्रीय कार्यों में सहभागिता के सूत्र लिए। साथ ही आश्रम द्वारा संचालित सेवा कार्यों, अखंड अन्नपूर्णा रसोई , वृद्धाश्रम और अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया।
समापन सत्र के दौरान राजस्थान और हरियाणा प्रांत के कार्यवाहक कार्तिक सांकुले ने राजस्थान में हिंदू जन जागृति समिति के समन्वयक बनाने के विषय पर निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ