Breaking News

6/recent/ticker-posts

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने सुमन वर्मा को नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष किया नियुक्त Lok Seva Gyan Mandir Trust appointed Suman Verma as Nawalgarh Tehsil President

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने सुमन वर्मा को नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष किया नियुक्त

नवलगढ़। लोक सेवा ज्ञान मंदिर  ट्रस्ट  तहसील प्रभारी नरेश कुमार बागड़ी ने कहा की ट्रस्ट पूरे शेखावाटी अंचल की सभी तहसील स्तर पर पिछले कई सालों से सरकारी योजनाएं जन जन तक आध्यात्मिक चेतना अभियान योग शिक्षा और अनेक सेवा प्रकल्पो को लेकर कार्यरत है आगमी दिनो में नवलगढ़ में  ट्रस्ट के कार्य को गति देनी है  पूर्व में भी नवलगढ़ में ट्रस्ट की टीम नें बहुत सेवा कार्य किया हैं आगे भी उसकों निरंतर जारी रखा जायेगा, तहसील प्रभारी नरेश बागड़ी ने ट्रस्ट के निर्देशा अनुसार समाजिक कार्यकर्ता सुमन वर्मा को ट्रस्ट का दुप्पटा पहनाकर नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया , सुमन वर्मा ने कहा की ट्रस्ट ने मुझे तहसील अध्यक्ष  की जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी लगन से निर्वहन करूंगी ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा कार्य कर पुरे नवलगढ़ में सरकारी योजनाएं जन जन तक शिविर आयोजित किए जाएंगे, इस मौके पर नवलगढ़ तहसील प्रभारी नरेश बागड़ी, चिकित्सा विभाग में जिला इंस्पेक्टर पद से सेवा निवृत्त धनराज वर्मा,भगवती देवी, धर्मेंद्र गढ़वाल, आशीष दायमा,  गणेश दायमा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ