कहा, जिन स्कूलों व खेल मैदानों में 400 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, उनकी सार संभाल नरेगा से करवाएंगे
झुंझुनूं. नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान को गति देने के लिए सुंडा ने मंगलवार को शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात की। इस मौके पर उप निदेशक बीकानेर पितरामसिंह काला, डीईओ अमरसिंह पचार व एडीईओ प्रमोद आबूसरिया आदि मौजूद थे। इस मौके पर डीईओ अमरसिंह पचार ने बताया कि पिछले साल भी शिक्षा विभाग ने एक लाख पौधे लगाए थे। लेकिन इस बार इस संख्या को सुंडा के निवेदन पर डेढ लाख तक बढाया गया है। सुंडा ने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए शिक्षकों से निवेदन किया जाए। सुंडा ने बताया कि यदि जिन स्कूलों या फिर खेल मैदानों पर 400 या फिर इससे अधिक पौधे लगाए जाएंगे। वहां पर नरेगा द्वारा उनकी सार संभाल सुनिश्विचत करवाई जाएगी। डीईओ ने बताया कि इस बार ना केवल सरकारी स्कूल, बल्कि निजी स्कूल भी बढ चढ़कर पौधारोपण में हिस्सा ले रहे है। कुछ स्कूलों ने तो रास्तों को गोद लेकर उनके दोनों तरफ पौधरोपण शुरू कर दिया है। ऐसे और भी निजी स्कूलों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उप निदेशक पितरामसिंह काला ने सुंडा द्वारा शुरू किए गए अभियान की तारीफ करी और झुंझुनूं के शिक्षा अधिकारियों से इसमें भरपूर सहयोग का आह्वान किया। इस मौके पर एडीईओ मनीष चाहर और श्री सीमेंट से संजीव लोढा आदि मौजूद थे और साथ ही डीईओ कार्यालय के पार्क में भी पौधारोपण किया गया।
0 टिप्पणियाँ