Breaking News

6/recent/ticker-posts

अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी सक्रिय दिखेगा प्रधान सुंडा का पौधारोपण अभियान nawalgarh pradhan

28 जून। झुंझुनूं। नवलगढ़ अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी सक्रिय प्रयास दिखाएगा। इसके लिए प्रधान दिनेश सुंडा ने ग्रामपंचायत स्तर पर शुरूआत कर दी है। सुंडा ने  पौधारोपण अभियान हेतु नवलगढ़ पंचायत समिति से ग्राम पंचायत के लिए गाड़ीयो में पौधे रखवाकर रवाना किया।
 प्रधान सुंडा ने कहा इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमारी टीम दिन रात काम कर रही है और जल्दी ही हम इस लक्ष्य को पूरा करके एक बार फिर झुंझुनूं जिले का नाम पौधारोपण में नंबर वन पर रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला पर स्तर पर 11 लाख पौधारोपण किया जाएगा।और नवलगढ के प्रत्येक ग्राम पँचायत में 2100 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया  इस दौरान प्रधान फोरम संरक्षक पूर्व प्रधान हरपाल सिंह चौधरी,  उपप्रधान प्रतिनिधि अरविंद जोया, पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़, रिंकू, सुधींद्र पूनियां, बाबूलाल,किशनलाल , महेंद्र सैनी,युवा नेता अनु महर्षि, प्रहलाद एवं विकास अधिकारी भागीरथमल मीणा इत्यादि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ