घायल पशु पक्षियो के जीवन दाता बने सचिन फोगावट
कूदन सीकर के निवासी सचिन फोगावट (सहायक पशु चिकित्सक) बेज़ुबान का उपचार कर उनके स्वस्थ करने के कार्य में पिछलें 4 साल से लगे है
इनमें सेवा करने का जज़्बा ऐसा है कि घायल पशु पक्षियों की सूचना मिलने पर तुरंत उपचार के लिए पहुँच जाते है
अपने स्वय के खर्चे से बीमार गाय,सांड सहित पशु पक्षियों का उपचार कर रहे है
0 टिप्पणियाँ