श्रीमती रमादेवी मुरारका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकुंदगढ़ में वार्षिकोत्सव 2023-24 का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी तंवर, भामाशाह सुशील जी टेलर व उनकी धर्मपत्नी शारदा देवी तथा वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू ने दीप प्रज्वलन कर किया। वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
गत वर्ष की कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुकुंदगढ़ शहर में कला वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा मुस्कान पुत्री मुस्ताक को सम्मानित किया गया। वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू ने कक्षा 8,10,व12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹500-500 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
लादूराम बेसवाल विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज शर्मा, स्थानीय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री ललित किशोर शर्मा , पूर्व चेयरमैन श्रीसत्यनारायण जी , श्री विनोद बिर्ख ,समस्त अभिभावक तथा गणमान्य जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या नें अपने उद्बोधन में गत सत्र की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता ताखर और व्याख्याता श्रीमती कविता फांडन द्वारा किया गया ।
0 टिप्पणियाँ