Breaking News

6/recent/ticker-posts

तुरंत गिरफदारी नहीं होने पर कार्य बहिस्कार की दी चेतावनी "Threatened to boycott work if immediate arrest is not made.

पटवारी और कर्मचारी संघ ने  एसडीएम को दिया ज्ञापन
"तुरंत गिरफदारी नहीं होने पर कार्य बहिस्कार की दी चेतावनी "
नवलगढ़ 31 जनवरी कस्बे के उपखंड अधिकारी  कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देकर ज्ञापन सौंपा|
लोहार्गल में कलेक्टर के आदेश से अवैध खनन की जांच करने गए पटवारी राजेश गुर्जर के साथ गाली गलोच व मारपीट करने और साक्ष्य के विडियो डिलेट करने, बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में आज नवलगढ़ एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा |
 लोहार्गल में चल रहे अवध खनन का मौका मुवाना करने के लिए गए पटवारी  व गिधावर के साथ मारपीट करने पर सभी पटवारी और कर्मचारी संघ ने अपनी नाराज़गी जताई व अभी दोसियो को तुंरत गिरफ्तार करने की मांग की |पटवारी संदीप शर्मा बाबूलाल जाखड़ अनिल अनिल कुल्हारी सुनील सुनील संदीप मीणा राकेश मदनलाल मेला संदीप शर्मा बाय विद्याधर बोयल अनीता आशा मीणा सजना मीना मीनू मीना संगीता रेनू गिरदावर  नरेश झाझडीया  जयप्रकाश बाबूलाल सुमेर मीणा गणेश शर्मा बसंती महावीर मंजू कर्मचारी संघ अध्यक्ष मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ