दहेज देना अभिशाप,बाल विवाह एक श्राप है - पवन पूनिया
झुंझुनूं:- राजस्थान महिला कल्याण मंडल शाखा झुंझुनूं और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित एक्सेस टू जस्टिस फोर चिर्ल्डन फेज 2 परियोजना के तहत बाल विवाह मुक्त झुंझुनूं अभियान के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतमसर में बाल विवाह, बाल श्रम,बाल तस्करी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपनिदेशक बाल अधिकारिता विभाग डॉ पवन पूनिया,चाइल्ड लाइन झुंझुनूं काउसलरं अरविंद , समन्वयक महेश जी के साथ विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुमन जी तथा एक्सेस टु जस्टिस फेज 2 के जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि ड़ाँ पूनिया जी ने सरकार द्धारा बच्चो के लिय चलाई जा रही सभी आयोजनाओं कि जानकारी देते हुये बाल विवाह मुक्त झुँझुनू अभियान मे उपस्थिति प्रतिभागियो से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने कि बात कही गई!जागरूकता कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चियों ने समाज को जागरूक करने हेतु हुंकार भरी। पोस्टर प्रतियोगिता मे विजेता बच्चो को प्रशस्ति पत्र व र्स्मति चिन्ह देकर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस दोरान संस्था सपोट पर्सन चेतना शर्मा,कम्नियुटि सोशल वर्कर अनिता फौगाट,अभिषेक नायक,नरेश सैनी,विजेंद्र सिंह सहित विधालय के समस्त स्टाफ गण मोजुद रहे!
0 टिप्पणियाँ