Breaking News

6/recent/ticker-posts

बालाजी धाम गाँव डोभ, रोहतक से मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर फ्री बस सेवा Balaji Dham Village Dobh, Rohtak to Mehandipur Balaji Temple Free Bus Service

रोहतक 3  फरवरी  भिवानी रोड स्थित श्री बालाजी धाम गाँव डोभ, रोहतक से मेहन्दीपुर बालाजी निशुल्क बस यात्रा
भिवानी रोड स्थित श्री बालाजी धाम गाँव डोभ के संस्थापक प्रधान पुरुषोत्तम दास बंसल एवं मंदिर प्रवक्ता अमित सैनी बालाजी ने जानकारी देते हुये बताया कि श्री बलराज कुंडू विधायक महम प्रसिद्ध समाजसेवी के सौजन्य से श्री बालाजी धाम डोभ से मेहन्दीपुर बालाजी के लिये प्रत्येक महीने नि:शुल्क दो बसें जाती है
आज 2 बसें श्री बालाजी मेहंदीपुर के लिऐ भेजी गई श्री बलराज कुंडू की धर्मपत्नी श्रीमती परमजीत कौर ने बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया साथ ही श्री बालाजी धाम मंदिर प्रगाण में श्री बालाजी का संकीर्तन किया।
उन्होंने ने सभी भक्तों की मंगलमय यात्रा की कामना की ।
इस मौके पर विनोद गुप्ता, अमित सैनी बालाजी, रमेश गुप्ता, रवि चिटकारा, बलवंत राय, संतोष, कांता, शीला,रोशनी, अमित कौशिक, अमन कौशिक आदि सदस्यगण व भक्तजन उपस्थित रहें|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ