Breaking News

6/recent/ticker-posts

डॉ शालिनी तोमर गरसा झुन्झुनू लोकसभा से बन सकतीं हैं भाजपा प्रत्याशी! Dr. Shalini Tomar Garsa can become BJP candidate from Jhunjhunu Lok Sabha!

डॉ शालिनी  तोमर गरसा झुन्झुनू लोकसभा से  बन सकतीं हैं भाजपा प्रत्याशी! 
जनप्रतिनिधियो व सियासी हलकों में इन चर्चाओं का  बाजार गर्म, 
झुंझुनूं: विगत कई दिनों से डॉ शालिनी  तोमर गरसा को लगातार जिले व राज्य स्तरीय  कई कार्यक्रमों में भाग लेते देखा गया है । काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी मे ,महिला मोर्चा व पार्टी कार्यक्रमों में  विगत वर्षों से सक्रिय भूमिका में देखा जा रहा है पिछले दिनों गंगा बाड़ी में हुये किसान सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया वहां भी दोनों जिलों के बहुत संख्या में जनप्रतिनिधि व समाज सेवी मोजूद थे वहां भी इस बात को लेकर चरचाओ का बाजार गर्म था डॉ शालिनी  तोमर गरसा का नाम इसलिए भी आगे है क्यों की वर्तमान व पूर्व दोनों सांसद विधान सभा चुनाव हार चुके है इसलिए नई व साफ़-सुथरी छवि कि प्रत्याशी पार्टी के मापदंडो पर भी खरी उतरती है गरसा झुंझुनू की बहू भी है और राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में जाना माना बडा चेहरा भी है । 
प्रखर वक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता की दृष्टि से देखें तो एक डॉक्टर होने के साथ-साथ कई सामाजिक मुद्दों को लगातार उठाती रही हैं।
बाकी बातें पार्टी निर्णय कार्यकर्ताओं का सहयोग,ये सब भविष्य के गर्भ में है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ