मेले व उत्सव हमारी संस्कृति को पुनरजीवित करने का माध्यम--एसपी देवेन्द्र बिश्नोई
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शेखावाटी उत्सव का आगाज
नवलगढ़. ढफ की थाप के साथ बांसुरी की सुरीली आवाज। कलाकारों की धमाल पर थिरकते कदम। शुक्रवार को कस्बे के सूर्यमंडल में हर कोइ बासंती बयार में बहता हुआ नजर आया। मौका था मोरारका फाउंडेशन के तत्वावधान में 27वें शेखावाटी उत्सव के शुभारम्भ का। कलाकारों व स्कूली बच्चों की एक से बढक़र एक प्रस्तुति से राजस्थानी संस्कृति साकार हो उठी। शेखावाटी उत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, नगरपालिका चेयरमैन शोयब खत्री, उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, सुरसंगम संस्था के संस्थापक केसी मालू, मारवाड़ मैग्जिन के डायरेक्टर मानेक डांवर, एमसी मालू, मोरारका फाउंडेशन के ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा ने ढफ की थाप लगाकर किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने कहा कि मेले व उत्सव हमारी संस्कृति को पुनरजीवित करने का अच्छा माध्यम है। इस दौरान उन्होंने सभी को सडक़ पर वाहन चलाते समय नियमों की पालना करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। वहीं चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाएं। नशे में कभी भी वाहन नहीं चलाएं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। ताकि वो भविष्य में अच्छे नागरिक बने। नगरपालिका चेयरमैन शोयब खत्री ने कहा कि नवलगढ़ का शेखावाटी उत्सव अपनी एक अलग ही पहचान रखता है।इसका हर वर्ष सभी को इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि मोरारका फाउंडेशन के पूर्व चेयरमैन व भामाशाह कमल मोरारका ने नवलगढ़ को बहुत कुछ दिया है। नवलगढ़ के प्रति दिए गए उनके योगदान को नवलगढ़ की जनता कभी भी नहीं भूलेगी। सुरसंगम संस्था के संस्थापक केसी मालू ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमें मिट्टी से जुड़ाव रखने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मोरारका फाउंडेशन की चेयरमैन भारती मोरारका का स्वागत किया गया। इससे पूर्व नगरपालिका से राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत विभिन्न तरह की झांकियां व कलशयात्रा निकाली गई। जो सूर्यमंडल पहुंची। डीपीएस व आदर्शन विद्या मंदिर झुंझुनूं के बैंडवादन ने शानदार प्रस्तुति दी। अतिथियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन कवि पवन पारस व कवि हरीश हिन्दुस्तानी ने किया। मोरारका फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर जुगना स्वामी, विजय शर्मा, प्रताप नेहरा, सिकन्दर राड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुरेश जांगिड़, जयचन्द, जगमाल नेहरा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. दयाशंकर जांगिड़, एडवोकेट अश्विनी महर्षि, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरलीमनोहर चौबदार, स्काउट लीडर रामावतार सबलानिया, पीरामल दायमा, डॉ. अनिल शर्मा, सुरेन्द्र ख्यालिया, जगदीश प्रसाद जांगिड़ समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चेयरमैन भारती मोरारका ने किया ऑर्गेनिक फूड बाजार उद्घाटन
सूर्यमंडल मैदान में शेखावाटी उत्सव के तहत ऑर्गेनिक फूड बाजार का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन मोरारका फाउंडेशन की चेयरमैन भारती मोरारका, ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा ने किया। इसमें हर किसी ने ऑर्गेनिक फूड खाकर लुत्फ उठाया।
आज होंगी ये प्रतियोगिताएं
उत्सव के तहत शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे से ग्रामीण एवं स्कूली खेल, दोपहर सवा 12 बजे से मेहंदी व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, दोपहर सवा एक बजे से रंगोली प्रतियोगिता, डेढ़ बजे से रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम, पौने दो बजे से गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता, रात आठ बजे से बंगाली नृत्य एवं संगीत तथा लाफ्टर शो होगा।
0 टिप्पणियाँ