दिन में ग्रामीण खेलकूद का रोमांच रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उठाया आनन्द
"शहरी महिलाओं ने रस्साकसी प्रतियोगिता में बाजी मारी"
"मटका दौड़ में ग्रामीण महिलाओं ने दिखाया दम"
नवलगढ़. /सुभाष चंद्र चौबदार / मोरारका फाउंडेशन के तत्वावधान में कस्बे के सूर्यमंडल मैदान में चल रहे शेखावाटी उत्सव में शनिवार को ग्रामीण खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। ना सिर्फ नवलगढ़ शहर बल्कि आस-पास के गांवों से भी लोगों ने पहुंचकर प्रतियोगिताओं का आनन्द लिया। इस मौके पर हुई सीनियर वर्ग एक नृत्य में रीड्स पब्लिक स्कूल डूंडलोद की अनुष्का गोदारा प्रथम, विश्व भारती पब्लिक स्कूल नवलगढ़ की दीपा द्वितीय व इसी स्कूल की सपना तृतीय रही। सामूहिक गायन में रीड्स पब्लिक स्कूल डूंडलोद प्रथम रही। सामूहिक नृत्य में जेजे मॉडर्न पब्लिक स्कूल अलसीसर प्रथम, भारती पब्लिक स्कूल नवलगढ़ द्वितीय व एसएन विद्यालय तृतीय स्थान पर रही। वहीं मेहन्दी में एसपी नवलगढ़ की आइना असलम प्रथम, रीड्स पब्लिक स्कूल डूंडलोद की पायल कंवर द्वितीय व विश्व भारती स्कूल की दीपा तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर हुई रंगोली प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने अपने मन की भावनाएं रंगोली में उकेरकर अपना हुनर दिखाया।विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मोरारका फाउंडेशन की चेयरमैन भारती मोरारका, मारवाड़ मैग्जिन के डायरेक्टर मानेक डांवर व ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा ने प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया
वहीं रात को कलाकारों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मोरारका फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर जुगना स्वामी, उत्सव संयोजक विजय शर्मा, प्रताप नेहरा, सिकन्दर राड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुरेश जांगिड़, जयचन्द, जगमाल नेहरा, पीरामल दायमा, स्काउट लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, डॉ. अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।
सतोलिया के जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रिंस स्कूल बसावा रही विजेता
इस मौके पर हुई जूनियर वर्ग सतोलिया प्रतियोगिता में प्रिंस स्कूल बसावा विजेता व लक्ष्य पब्लिक स्कूल बीदासर द्वितीय, सीनियर वर्ग सतोलिया में प्रिंस स्कूल बसावा विजेता व चन्द्रमणि स्कूल नवलगढ़ उप विजेता रही। वहीं जूनियर वर्ग लूणक्यार प्रतियोगिता में प्रिंस स्कूल बसावा विजेता व लक्ष्या पब्लिक स्कूल बीदासर उप विजेता तथा सीनियर वर्ग लूणक्यार प्रतियोगिता में प्रिंस स्कूल बसावा विजेता व शास्त्री उमावि मोहब्तसर उप विजेता रही।
शहरी व ग्रामीण महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता हुई जिसमें शहरी महिलाओं ने बाजी मारी!
ऑर्गेनिक फूड का लिया आनन्द
शेखावाटी उत्सव के दौरान ऑर्गेनिक फूड बाजार में भी काफी भीड़ रही। लोगों ने फूड बाजार में लगी स्टॉल में विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्वाद लिया। इसका उद्घाटन मोरारका फाउंडेशन की चेयरमैन भारती मोरारका, मारवाड़ मैग्जिन के डायरेक्टर मानेक डांवर व ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा ने किया।
कवि सम्मेलन व आतिशबाजी के साथ आज होगा समापन
चार दिवसीय शेखावाटी उत्सव का रविवार रात को कवि सम्मेलन व आतिशबाजी के साथ समापन होगा। रविवार को सुबह सवा 11 बजे से बंधेज प्रदर्शनी, दोपहर 12 बजे से शहरी व ग्रामीण महिलाओं की मटका दौड़, दोपहर एक बजे से ओपन वर्ग सांस्कृतिक प्रतियोगिता, दोपहर डेढ़ बजे से शहरी व ग्रामीण महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, दोपहर सवा दो बजे से ग्रामीण व शहरी महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता होगी। शाम चार बजे से समापन कार्यक्रम होगा। रात साढ़े सात बजे आतिशबाजी व रात साढ़े आठ बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ