आतिशबाजी के साथ शेखावाटी उत्सव का हुआ समापन
नवलगढ़. मोरारका फाउण्डेशन के तत्वावधान में कस्बे के सूर्यमंडल मैदान में चल रहे शेखावाटी उत्सव का रविवार शाम को आतिशबाजी के साथ समापन हुआ। रंगबिरंगी आतिशबाजी से आसमान नहा उठाया। चार दिन चले इस आयोजन में ना सिर्फ शहरवासी बल्कि आस-पास व दूर-दराज के गांवों से भी लोगों ने पहुंचकर ग्रामीण खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व दिन में ओपन वर्ग सांस्कृतिक प्रतियोगिता, शहरी व ग्रामीण महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, ग्रामीण व शहरी महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुई। इनमें प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। महिलाओं की मटक दौड़ प्रतियोगिता में सुमन प्रथम, सुशीला द्वितीय व मंजू तीसरे स्थान पर रही। वहीं रस्साकसी प्रतियोगिता में शहरी महिलाएं ग्रामीण महिलाओं पर भारी पड़ी। प्रतियोगिता में शहरी महिलाएं प्रथम व ग्रामीण महिलाएं द्वितीय स्थान पर रही। रात को कलाकारों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मोरारका फाउंडेशन की चेयरमैन भारती मोरारका, मारवाड़ मैग्जिन के डायरेक्टर मानेक डांवर व ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। मोरारका फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर जूगना स्वामी ने जिला प्रशासन का आभार जताया। इस दौरान उत्सव संयोजक विजय शर्मा, प्रताप नेहरा, सिकन्दर राड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुरेश जांगिड़, जयचन्द, जगमाल नेहरा, पीरामल दायमा, स्काउट लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, डॉ. अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ