डूंडलोद में सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा का भव्य स्वागत
समाजसेवी सुभाष भूत व भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा के नेतृत्व में किया स्वागत,
ग्रामीणों ने भी फूल मालाओ से किया स्वागत
वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू ने अतिथियों को पौधे भेंट कर स्वागत किया
समाजसेवी सुभाष भूत ने माला,साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान,
डूंडलोद। कस्बे के बीआरकेजीबी बैंक के पास सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। समाजसेवी सुभाष भूत व भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा ने माला,साफा,दुपटा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल,बनवारी लाल सैनी व डॉ. केडी यादव मनचस्थ थे। इस अवसर पर गोपाल शर्मा ने कहा आज जगह जगह आमजन व कार्यकर्ताओं द्वारा मिला प्यार बेहद सराहनीय है वही गोपाल शर्मा ने ग्रामीणों से मुलाकात की वृक्ष मित्र श्रवण कुमार, मुकेश पारीक, उमेश शर्मा, अजय मिश्रा, महेश भादूपोता, उमेश मिश्रा लूणकरण सैनीराजकुमारी सोनी, सुरेश नुवावला,सहीराम कुमावत, भीमसिंह बडगुजर,उमादत तोलसरिया , महेश भूत,पूर्व सरपंच राधेश्याम सैनी, नरेश टेलर,हुसैन खां ,भवानी टेलर, संजय पारीक, हरीश पारीक, मदन लाल,सीताराम जिनकर, सुभाष खंडेलवाल, घनश्याम भास्कर, दिनेश मेढ, सीताराम झाझरिया, ललित अग्रवाल, राहुल आदि सैकडो की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थिति रहे
0 टिप्पणियाँ