भाजपा जातिवाद की पोषक नहीं सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी - गोपाल शर्मा
51 किलो का पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया
"डॉक्टर शालिनी तोमर गर्सा झुंझुनूं लोकसभा से भाजपा टिकट की प्रबल दावेदार हैं"
झुन्झुनू /सुभाष चन्द्र चौबदार/सर्व समाज की तरफ से गाड़ियां टाउन हॉल नव निर्वाचित विधायक गोपाल शर्मा का पहली बार गृह जिले में आगमन पर भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी गुलज़ारी लाल शर्मा थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी, डॉक्टर शालिनी तोमर गर्सा, जगदीश खाजपुरिया व अध्यक्षता सीताराम शर्मा थे । सर्व समाज की तरफ से गुलजारी लाल शर्मा , भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, रामचन्द्र शर्मा पाटोदा ने गोपाल शर्मा , नव नियुक्त जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी,बबलू चौधरी व डॉक्टर शालिनी को 51 किलो का पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया । इस अवसर पर बोलते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा जातिवाद की पोषक नहीं बल्कि सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही विजन है सबका साथ , सबका विकास व सबका विश्वास । अपने अभूतपूर्व अभिनंदन समारोह से अभिभूत गोपाल शर्मा ने संयोजक गुलज़ारीलाल शर्मा का साधुवाद देने के साथ ही हजारों की संख्या में पधारे सर्व समाज के गणमान्य नागरिको का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मंच संचालन विधा पुरोहित व शिवचरण पुरोहित ने किया ।
0 टिप्पणियाँ