Breaking News

6/recent/ticker-posts

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित Bharatiya Janata Party State Election Management Committee meeting

 भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की हुई बैठक।
जयपुर, 2 मार्च 2024। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सरदार पटेल मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई।
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया की अध्यक्षता में हुई,बैठक में लोकसभा चुनाव में संपूर्ण देश में 400 सीटों से अधिक और राजस्थान में तीसरी बार लगातार लोकसभा की 25 सीट जीतने का लक्ष्य बनाकर नीतियों पर क्रियान्वयन करने पर चर्चा हुई। 
प्रदेश सह प्रभारी विजय राहटकर ने कहा पूर्व में लगातार दो बार लोकसभा की 25 सीटे राजस्थान में बीजेपी जीतती आई है यह जीत भाजपा के उन सभी मेहनत करने वालों कार्यकर्ताओं की जीत है और आगे भी भाजपा के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अपनी सक्रियता लगातार बने हुए हैं और निश्चित रूप से इसके सकारात्मक  परिणाम 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का दृढ़ संकल्प पूरा करेंगे।
बैठक में प्रदेश सह प्रभारी विजय राहटकर, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, विधायक गोपाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, वासुदेव चावला, और अजीत मांडन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ