बिना दहेज और बिना टीका लिए की पुत्र की शादी...
नवलगढ़ । सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरोड़ के निदेशक बीरबल सिंह रणवा ने अपने पुत्र रोशन की शादी बिना दहेज और बिना टीका लिए की जिसकी प्रशंसा सब जगह हो रही है।यह शादी सीकर जिले स्थित पालड़ी गांव के बीरबल खाखल की पुत्री रेणुका से अभी 26 फरवरी को ही संपन्न हुई हैl और यह निर्णय दोनों परिवारों की आपसी सहमति से लिया गया। रनवा के इस कार्य के कारण आज निजी स्कूलों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से बीरबल सिंह रनवा को जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा के नेतृत्व में माला साफा गजरा पहनाकर एसएसपी संगठन की ओर से अभिनंदन किया। बीरबल सिंह रनवा के पुत्र एनआईटी से बीटेक एमटेक की है तथा अभी पीएचडी कर रहे है। जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा ने कहा कि पिता पुत्र और रनवा परिवार के इस त्याग भरे निर्णय से समाज को नई प्रेरणा मिलेगी ,समाज में अच्छा संदेश जाएगा। स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष सुभाष बुगालिया ने बीरबल सिंह रनवा और उनके पुत्र पीएचडी स्कॉलर रोशन को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महामंत्री जमीर आरिफ ,राजेंद्र सैनी तथा कई स्कूल संचालक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ