Breaking News

6/recent/ticker-posts

गढ़वाल परिवार की ओर से समाज को 11 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग Financial assistance of Rs 11 lakh to the society from Garhwal family

डॉ. सुमन कुलहरी गढ़वाल परिवार की ओर से समाज को 11 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग

"जाट समाज का ग्रामीण महिला शिक्षण प्रशिक्षण आवास के भूमि पूजन व शिलान्यास  तथा भामाशाह सम्मान समारोह"

जयपुर: राजस्थान जाट समाज संस्थान में ग्रामीण महिला शिक्षण प्रशिक्षण आवास के भूमि पूजन व शिलान्यास  तथा भामाशाह सम्मान समारोह में बूटीराम गढ़वाल सुल्ताना को सपरिवार समाज के भामाशाह के रूप में दिया कुमारी , प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार,  झाबर सिंह खर्रा यूडीएच मंत्री व कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर  बूटीराम गढ़वाल, अभिषेक गढ़वाल, भाजपा नेत्री डॉ. सुमन कुलहरी गढ़वाल द्वारा संस्थान में तीन कमरों का निर्माण करवाने तथा मिताली गढ़वाल व राघव गढ़वाल को समाज के फाउंडर मेंबर के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गढ़वाल परिवार की ओर से समाज को 11 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। भाजपा नेत्री डॉ. सुमन कुलहरी गढ़वाल ने उपमुख्यमंत्री  दिया कुमारी को गुलदस्ता भेंट कर व संस्थान अध्यक्ष चौधरी ताराचंद सीगड़ ने चुनरी ओढाकर  स्वागत किया। इस अवसर पर  उपस्थित जाट समुदाय को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा, झाबर सिंह खर्रा, सुमित गोदारा ने जाट समाज के राजनैतिक, शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान की सराहना की। संस्थान के अध्यक्ष चौधरी ताराचंद सीगड़ ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थान के कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जाट समाज के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजाराम मील, विजय पूनिया, सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. एन सी पूनिया, प्रख्यात कानूनविद  विद्याधर जाखड़, चौधरी धर्मचंद खंडेला, सुरेश चौधरी, मोहन डागर सहित समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ