Breaking News

6/recent/ticker-posts

एथेलेटिक्स में श्रद्धानाथ सैनिक स्पोर्ट्स एकेडमी ने मचाया तहलका sikar news


श्रद्धानाथ एकेडमी के हीरो अमित योगी का हुवा सम्मान ।
नवलगढ़ 8जुलाई ग्राम परसरामपुरा में पर्यावरण बाल वीर भव्य शुभारंभ के अवसर पर अमित योगी ग्राम चैनपुरा जो 2019 में श्रद्धानाथ सैनिक & स्पोर्ट्स एकेडमी सीकर से सैनिक स्कूल कुंजपुरा (हरियाणा) में प्रवेश हुवा। अमित ने 2 महीने पहले नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मैडल जीता। जिसमें 18 देशों ने भाग लिया था। आज आयोजित कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार शर्मा (मुख्यमंत्री सलाहकार,पूर्व मंत्री), झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण जी कुड़ी ,प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश जी सुंडा , उपप्रधान इंजी. ललीता जोया,BCMO गोपीचंद जाखड़ , DFO आर के हुड्डा ,SDM सुमन सोनल,CI सुनील शर्मा , तहसिलदार ज्वाला सहाय मीणा एवम् अनेक सरपंच और ग्राम पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य एवम ग्राम के सुरेश नेहरा,मुकेश जागिड़,सरदार सिंह चाहर ,सीताराम शर्मा , सीताराम मौर्य,महेश मीणा , मोहन चाहर  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।इस अवसर पर श्रद्धानाथ सैनिक & स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक प्रवीण कुमार चाहर एवम स्टाफ राकेश बुरड़क, सुनील गोस्वामी ,सुनीता , रजनी शेषमा, भारती, गौतम आर्य ,हिमांशु चौधरी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ