Breaking News

6/recent/ticker-posts

बदराणा जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति को अखिल भारतीय किसान महा सभा ने दिया समर्थन Nawalgarh badrana news

नवलगढ़ बदराणा जोहड बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में जारी धरने को अखिल भारतीय किसान  महासभा के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र कुलहरी ने प्रेस नोट देकर बदराना बचाओ मुहिम को समर्थन दिया। बदराना जोहड़ को बचाने के लिए उपखंड कार्यालय के सामने 38 वे रोज भी धरना जारी रहा।इस दौरान जनसंवाद व जन जागरण यात्रा जाखल  पहुंचकर क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुई है। समिति के कार्यकर्ताओं ने बदराना जोहड़ के बारे में संपूर्ण जानकारी ग्रामीण वासियों के समक्ष रखी । यात्रा खेदड़ो की ढाणी, मुंडो की ढाणी, कर्णावत की ढाणी पहुंची।इस दौरान समिति के प्रताप पूनिया, राजेश कटेवा, विजेंद्र सुंडा, राजेश पूनिया, किशनलाल गुर्जर,सुरेश ऐचरा,फूलचंद भामू, श्रीराम डूडी,अनिल मातवा,केशर देव सैनी,योगेश सैनी,सुनील सैनी,योगेश बेनीवाल,हरीश सराफ,फूलचंद सैनी,जगदीश बुगालिया,रघुवीर चाहर,घीसाराम सैनी,हरिराम सोगन,मुकेश ढाका,विजयपाल ढाका,संजय खीचड़, दिनेश पूनिया, मौजूद रहे। Ni

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ