नवलगढ़ 06 जुलाई बुधवार को बदराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति के धरने के 36वे दिन को जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश यादव जिलाध्यक्ष सलेश कसवा ने प्रेस नोट जारी कर समर्थन दिया। साथ ही आंदोलन को सफल बनाने के अपने कार्यकर्ताओं को गांव ढाणी भेजने के लिए आश्वस्त किया। आज 36 वे रोज भी एसडीएम कार्यालय के सामने धरना जारी रहा। जन जागरण यात्रा भगेरा , पनिया की ढाणी, हनुमान की ढाणी, बुगाला पहुंची ।समिति के कार्यकर्ताओं ने गावो के लोगो को बदराना जोहड़ के मामले से अवगत कराया। इस दौरान समिति के राजेश कटेवा, प्रताप पूनिया, श्रीराम डूडी,नेमीचंद मिठारवाल,सुभाष मुण्ड,जगन जाखड़, बनवारी लाल स्वामी, द्वारका प्रसाद दर्जी, बृजलाल खीचड़, फुलचंद झाझडिया, भागीरथ मल, बजरंग लाल सैन, गिरधारी लाल सैन,कुलदीप रणवा,राजेश पूनिया,विजेंद्र सुंडा,संजीव कुमार,जयराम फौजी,महेंद्र बगड़िया,अनिल मातवा, विकास रेप्सवाल,प्रमोद झाझडिया, एडवोकेट अश्वनी महर्षि,हरिराम सोगन,अमित जयसिंहपुरा,अजय मूंड मौजद रहे।
0 टिप्पणियाँ