नवलगढ़ :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का राज्य स्तरीय शैक्षिक भ्रमण दिनांक 27 से 31 मई 2022 तक मदुरई तमिलनाडु में आयोजित किया गया l भ्रमण दल में स्थानीय संघ नवलगढ़ के सहायक जिला कमिश्नर गंगाधर सिंह सुंडा, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, सचिव दशरथ लाल सैनी, संयुक्त सचिव सुमन डारा से सचिव शिव प्रसाद वर्मा ने कन्याकुमारी, रामेश्वरम, सहित अन्य ऐतिहासिक व प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण किया l आज प्रातः दल के नवलगढ़ लौटने पर रेल्वे स्टेशन पर स्वागत किया गया l इस अवसर पर डॉ बिजेंद्र सिंह , नवलगढ़ संघ के प्रधान कैलाश चोटिया, उप प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, रेल्वे स्काउट ट्रेनर ओम प्रकाश आर्य, पूर्व सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया , शीशराम खीचड़, शिशु पाल सिंह कुलहरि, दुली चंद महरिया , बाबु लाल शर्मा , धन्ने सिंह तोगड़ा, प्रभु सिंह, सूबेदार किशोर जांगिड़, नन्द किशोर, बंटी, तरुण सैनी , सहित अन्य लोगो ने भ्रमण दल का स्वागत किया l

0 टिप्पणियाँ