Breaking News

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण व संगोष्ठी का हुआ आयोजन जीलो paryawarn diwas

पाटन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र सीकर,(राज) के जिला युवा अधिकारी तरुण जोशी के निर्देशानुसार पाटन में बालाजी युवा मण्डल जीलो के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया। नेशनल यूथ वोलेंटियर  सुरेन्द्र कुमार सैनी ने युवाओं को संगोष्ठी के माध्यम से प्रण दिलाया की हम घर में होने वाले सभी शुभ पर्व पर हम पौधारोपण से उस कार्य की शुरुआत करेंगे ताकि हमारे व्यवहार में पर्यावरण संरक्षण जुड़ सकें|
 धरती पर मानव, समाज और प्राणी जगत के स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है। जमना लाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर से हृषिकेश हरदास ने युवाओं को बताया की  गांव में पुराने हैंडपंप,बोरिंग और कुओं के माध्यम से आज हम वर्षा जल को भूमि में डालकर पानी को फिर से रिचार्ज करेंगे तो जल स्तर में बडोतरी होगी जिससे पानी की समस्या का समाधान होगा। इस अवसर पर बजाज फाउंडेशन से महेन्द्र सैनी, ग्रामीण अजीत,सुनील,योगेश, अशोक आदि युवा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ