Breaking News

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस पेड़ लगाकर मनाया गया paryawaran divas


नवलगढ़ लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की टीम के द्वारा आज ग्राम पंचायत झाझड़ का आईटी केंद्र पंचायत भवन में उपसरपंच मांडू राम जी और पंचायत समिति के सहायक करता द्वारा आज पौधारोपण करके **विश्व पर्यावरण दिवस *मनाया गया
नवलगढ़ टीम द्वारा आज पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाकर आने वाली ऑक्सीजन की कमी को दूर करने हेतु लोगों को संदेश दिया है कि हर व्यक्ति एक पेड़ लगाकर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करें और प्रदूषण से खतरा जो प्राप्त हो रहा है उसको दूर करने में सहायक बने
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज संकल्प करते हुए हर एक आदमी को पौधे लगाकर आने वाले प्रदूषण रहित देश को बनाने में सहायता करते हुए और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर लोगों को जागरूक करें
आज के कार्यक्रम मेंझाझड़ पंचायत के उपसरपंच मांडू राम गुर्जर घासी राम सैनी दिनेश कुमार सैनी राकेश विकास महिला संरक्षक सुमन डीडवानिया हार्दिक डीडवानिया वंश डीडवानिया भावेश बिरोलिया ने पौधारोपण का कार्य किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ