Breaking News

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर पार्क में दीपोत्सव मनाया dr Ambedkar

नवलगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर पार्क में दीपोत्सव मनाया । कार्यक्रम के संयोजक शहर मण्डल संयोजक शब्दप्रकाश बियाण ने बताया इस अवसर सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने कहा आज बाबा साहब की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव के रूप में सभी कार्यकर्ताओं में मनाया है और उनके द्वारा दिये गए सूत्र को भारत हर नागरिक धारण करें जिस तरह उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर वंचितों व शोषितों के लिए संघर्ष किया और देश को ऐसा संविधान दिया जिससे हर नागरिक अपने अधिकारों की सुरक्षा कर सके साथ ही उन्होंने कहा कल नवलगढ़ में सर्वसमाज द्वारा आयोजित महारैली में प्रत्येक समाज का योगदान रहे यह हमें सुनिश्चित करना चाहिए ।
 कार्यक्रम में मण्डल प्रभारी डॉ सुमन कुल्हरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज का दिन हम सभी के लिए गौरव वाला दिन है क्योंकि ऐसे महापुरुष बहुत कम होते है जो देश और समाज के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दे । कार्यक्रम के अंत मे मण्डल उपाध्यक्ष रामचंद्र सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया, दीपोत्सव कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सैनी, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा, कमलकिशोर पँवार, अशोक सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ