Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलायंस क्लब लार्ड कृष्णा द्वारा बुद्धिजीवियों की आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित Intellectuals short speech competition organized

अलायंस क्लब लार्ड कृष्णा द्वारा बुद्धिजीवियों की आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित

नवलगढ़ एस.एन. बी.एड काॅलेज सभागार नवलगढ़ में स्व. जोहारमल जालान की स्मृति में नवलगढ़ के स्कूल व काॅलेज के व्याख्याताओं तथा शहर के सुधी वक्ताओं की सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता  आयोजित की गई जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, साहित्य, राजनीति, खेलकूद आदि विन्दुओ पर प्रश्न पूछे गये। कार्यक्रम संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेवानिवृत इंजीनियर भंवरलाल जांगिड द्वितीय डाॅ अनिल कुमार शर्मा सह प्राचार्य पोदार बी.एड काॅलेज तथा तृतीय स्थान डाॅ गिरधारी लाल को प्राप्त हुआ। अतिथियों द्वारा अलायंस प्रतीक चिन्ह व सर्टीफिकेट से सम्मानित हुये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रातपाल अब्दुल जब्बार खोखर ने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल सैनी थे। कार्यक्रम में डाॅ अनिल कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद जांगिड, रामकुमार सिंह राठौड, पीरामल दायमा, उम्मेद सिंह महला, दीपचंद पंवार, के.के दायमा, फूलचंद सैनी तथा श्रीमती संतोष पिलानिया ने भाग लिया। 
निर्णायक मण्डल में मेजर डीपी शर्मा व सीताराम गुरूजी थे। इस प्रकार का कार्यक्रम नवलगढ़ में प्रथम बार आयोजित किया गया। सभी बुद्धिजीवियों को हर क्षेत्र में सक्रिय रखने के लिये ऐसे आयोजन किये जाते है। कार्यक्रम में एस.एन. बी.एड काॅलेज की छात्रा, अध्यापिकायें तथा स्टाफ उपस्थित रहें कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की फोटो पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ