कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सर्व समाज ने दी श्रद्धांजलि
उदयपुरवाटी निकटवर्ती ग्राम मणकसास के दैव नारायण मंदिर में
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सर्व समाज ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें समाज का महानायक बताया। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन के बाद गुर्जर समाज में शोक व्याप्त हो गया। रविवार को दैव नारायण मंदिर में उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कश्मीर से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र समेत 22 राज्यों में गुर्जर समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। उनकी बदौलत ही गुर्जर समाज को आरक्षण मिला।
इस दौरान कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला अमर रहे के जयकारे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल फोजी सरपंच, महेन्द्र कसाणा, सुमेर, भजनाराम, श्री राम कसाणा, पपु कसाणा, सावतराम काकरिया, नथू कुमावत, गणेश डीलर, लीलाराम किशोरपुरा, रोशन वर्मा, रामजीलाल, बंशी, घासी, हजारी राठी, बनवारी, नरेश कसाणा, महिपाल खलवा भोफाला, निवास गुर्जर झोटवाड़ा, ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ