रामनवमी पर शोभायात्रा को लेकर जीवराजका गेस्ट हाउस में सन्तो के सानिध्य में बैठक आयोजित
नवलगढ़ : रामनवमी पर शोभायात्रा को लेकर जीवराजका गेस्ट हाउस में सन्तो के सानिध्य में बैठक हुई । जिसमें कि चेतनदास महाराज, गणेश चैतन्य महाराज ने सभी से आह्वान किया कि श्रीरामनवमी शोभायात्रा को सभी नगरवासी मिलकर भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाये साथ अपने घरों को भी दीवाली की तरह जगमग करे , समाज का हर व्यक्ति इसमें बढ़चढ़कर भाग लेंवे । पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कहा यह उत्साह का पर्व है हम सभी को पूरे मन से इस शोभायात्रा को नगर में मनाना है । पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, शिवरतन मुरारका, रामकुमार सिंह राठौड़ व मेजर डीपी शर्मा मंचस्थ अतिथि थे। रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले शोभायात्रा की व्यवस्था को लेकर 14 कमेठीयो का गठन किया गया। कमेटियो का गठन कर उन्हें अलग अलग जिम्मेदारी दी गई।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता राजेश कटेवा, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाला, पार्षद जयंती बील, पार्षद छींतरमल सैनी,पार्षद विष्णु कुमावत, पार्षद राजकुमार सैनी, मुरारीलाल इन्दोरिया, गोरधन सिंह राज पुरोहित,महेंद्र जैन, महेश शर्मा, शिवदयाल सैनी, तरुण मिन्तर,अनिल जाखड़, द्वारका प्रसाद सोनी, मुरारीलाल सुंदरिया, शिवकुमार बंका, भानुप्रकाश छापोला, हरिन्त जैन, महेश सैनी, जे पी जांगिड़, पूर्व पार्षद रामोतार दण्ड, कृष्णकांत डीड वानिया, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार, शब्दप्रकाश बियान, महेंद्र हलवाई, फूलचन्द सैनी, गिरधारीलाल लाल शर्मा, विकास टांक, राजेश जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ