अलायन्स नवलगढ़ लार्ड कृष्णा की नई कार्यकारिणी गठित
पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड पूर्व अंतराष्ट्रीय सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा, प्रांतपाल पीरामल दायमा द्वारा सर्व सम्मति से वर्ष 2022-2023 के लिये अलायन्स नवलगढ़ लार्ड कृष्णा का गठन किया गया। समिति में अध्यक्ष सुहित पाडिया,उपाध्यक्ष सुभाष घोड़ेला,सचिव दिनेश कुमावत,सह सचिव मुरारीलाल शर्मा,कोषाध्यक्ष के.के डीडवानिया,सह कोषाध्यक्ष जनार्दन घोडेला,पीआरओ डाॅ शिखर चंद जैन,एक्टीविटी चेयरमेन अब्दुल जब्बार खोखर,चेरिटी चेयरमेन किषोर डी शर्मा,मेम्बरषिप चेयरमेन जब्बार खत्री
निदेशक सुभाष पाटोदिया, विजय पाटोदिया,विजेन्द्र शेखावत, संरक्षक डाॅ दयाषंकर जांगिड, रामप्रकाश बूबना को बनाया गया है।
क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया ने बताया कि अगले वर्ष हम नेत्र चिकित्सा षिविर, दमा, मधुमेह व गठिया रोग षिविर, गोल्डन सिटी नवलगढ़, वंचित लोगो को साक्षर, प्रेरणा स्रोत व्यक्तियों व महानुभावों का सम्मान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साम्प्रदायिक सौहार्द व कविता व साहित्य का विकास आदि कार्यक्रम सब मिलकर करेंगे।
0 टिप्पणियाँ