Breaking News

6/recent/ticker-posts

राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोबिया के विधार्थियो ने किया नाम रोशन Students of Government Secondary School Bhobia made their name bright

राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोबिया के विधार्थियो ने किया नाम रोशन

विद्यालय के तीन छात्र / छात्राओं क्रमश : शुभम , अंकिता एवम मुस्कान कुमारी का NMMS परीक्षा 2021 - 22 में मेरिट में स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।

संस्था प्रधान श्री संदीप कुमार ने बताया की विद्यालय के छात्र शुभम ने राज्य स्तर पर 35 वी रैंक , अंकिता ने 61 वी तथा मुस्कान कुमारी ने 63 वी रैंक प्राप्त की है ।

अब इन होनहार बच्चो को भारत सरकार द्वारा प्रत्येक छात्र / छात्रा को कक्षा 9 से 12 वी तक नियमित अध्ययन करने पर प्रति वर्ष 12000 रूपए की छात्रवृत्ति मिलेगी ।

मैरिट में आने पर बच्चो , संस्थाप्रधान , व शिक्षको को परिजनों तथा ग्रामीणों ने  उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ