राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ की एबीवीपी कार्यकारिणी घोषित।
नगर मंत्री यश मिश्रा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी की घोषणा की।
एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह चौहान ने अखिल भारतीय विधार्थी परीषद की विचारधारा से युवाओं को अवगत करा राष्ट्रहित ,शिक्षाहीत एवं विधार्थीओं के हित के लिए महाविद्यालय में कार्य करने के लिए कहा। ललित कुमावत ने युवाओ को एक साथ मिल संगठन का कार्य करने के लिए कहा। कार्यकारणी मे धर्मेन्द्र सांखला को अध्यक्ष, प्रैरना सैन को उपाध्यक्ष ,अजय बागङी को सहसचिव, सुशील सैनी को उपाध्यक्ष, साक्षी प्रजापत को सचिव, युवराज एवं यश शर्मा को उपाध्यक्ष, रेखा सैनी को उपाध्यक्ष,सरीता, को विनैन्द्र सैनी को सहसचिव , प्रीतम को नगर सहमंत्री बनाया।
इस अवसर पर सरिता,दिव्या सैनी ,निकिता,रेखा सैनी, प्रेरणा,पायल सैन,साक्षी कुमावत
रोहित बिस्पातिया,विशाल सोलंकी, बलराम नायक,आकाश नायक,राजन, उदित सैन ,जतिन शर्मा, चेतन , रोहित सैनी ,पीयूष , धर्मेन्द्र शाकला,आदिल खान, आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ