Breaking News

6/recent/ticker-posts

ग्राम बाय में जल जीवन मिशन योजना के तहत बोरिंग का उद्घाटन किया गया Boring inaugurated under Jal Jeevan Mission scheme in Village Bye

ग्राम बाय में जल जीवन मिशन योजना के तहत बोरिंग का उद्घाटन किया गया
नवलगढ़ - ग्राम बाय नवलगढ़ में  सरपंच तारा देवी ( जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस झुंझुनू ) ने जल जीवन मिशन योजना के तहत बोरिंग का उद्घाटन किया गया।  बोरिंग का उद्घाटन पर  विधिवत रूप से पूजन भी किया गया। जल जीवन मिशन योजना में राज्य सरकार व्  केंद्र सरकार की सहभागिता से जल की समस्या  के निदान के लिए  बोरिंग लगवाए जा रहे है , जिससे  ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के तहत पानी उपलब्ध करवाया जा सके। सरपंच तारा देवी ने इस योजना की सराहना करते हुए  कहा कि इस योजना से ग्राम वासियों को आने वाले गर्मियों के समय  में पानी के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा  . इस अवसर पर विनोद जी पूनिया, मुकेश पूनिया, सीताराम जी बोरिंग वाले ,  इमरान,  ऋषि , मुकेश कुमार,  जगमाल जी, शिव कुमार नायक , सरवन डोलू ,देवकीनंदन आदि के साथ अनेकों गणमान्य व्यक्ति भी मौके पर उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ