Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ में शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ का हुआ स्वागत Shaurya Chakra winner Vikas Jakhar welcomed in Nawalgarh

नवलगढ में शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ का हुआ स्वागत
नवलगढ में शुक्रवार को कई जगहों शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ का स्वागत किया। आमरण अनशन को समाप्त कर पहली बार नवलगढ आगमन युवाओ की ओर से विकास जाखड़ का कई जगहों पर स्वागत किया। पोदार सर्किल के पास में  भाजपा युवा नेता राजेश कटेवा के नेतृत्व में विकास जाखड़ का स्वागत किया। इस दौरान राजेश कटेवा ने साफा व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कहा कि युवाओ की जायज मांग को किसी भी सूरत में दबाने नही दिया जायेगा। युवाओं के भविष्य के साथ मे खिलवाड़ नही होने दिया जायेगा। युवाओ के हर आंदोलन में साथ देगें। 
भाई विकास जाखड़ ने युवाओ की आवाज व जायज मांग को उठाया है।  इस दौरान युवाओ ने भी पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा युवा नेता राजेश कटेवा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, कलाम कोचिंग के संचालक मनोज गुर्जर, शब्दप्रकाश बियान, सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया,  विनय पूनिया, दिनेश कटेवा, एडवोकेट पिंकी मिश्रा,  धर्मेंद्र गढ़वाल सहित कई युवाओ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ