Breaking News

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी रवि स्वामी ने की अपने जन्मदिवस पर अनूठी पहल Social worker Ravi Swami took a unique initiative on his birthday

समाजसेवी रवि स्वामी ने की अपने जन्मदिवस पर अनूठी पहल 
उदयपुरवाटी :- जन्मदिवस पर फिजूलखर्ची ना करते हुए अपने जन्मदिवस पर समाज में एक अनूठी पहल को नया रूप देने के लिए समाजसेवी रवि स्वामी ने मंगलवाल को सुबह अपने जन्म दिवस पर आमजन को संदेश देने के लिए अपने साथियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए किरोड़ी रोड पर स्थित गोपालदास गौशाला में गायों के लिए हरा रिजका, हरा पालक  व गाजर तथा किरोड़ी धाम के पास बंदरों को केले खिला कर बनाया ! रवि स्वामी ने बताया की जन्म दिवस पर फिजूलखर्ची ना करके बेजुबान पशुओं को खाना दाना दिया तथा लोगो मे यह संदेश देना चाहता हूं कि हमे ही बेजुबानों की सहायता करनी चाहिए उनके दुःख दर्द को महसूस करना चाहिए इसलिए लोगो को मेरा यह संदेश देना है!  इस दौरान अ.भा.वि.प. के पूर्व जिला कार्यकारणी सदस्य सुशिल सैनी ने रवि स्वामी के द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंशा की तथा कहा की जन्मदिवस पर फिजूलखर्ची ना करते हुए सामजिक कार्य या असहाय की सहयता करनी चाहिए ! इस दौरान सुशील सैनी, प्रमेन्द्र सिंह, जीतू स्वामी, राजेंद्र सैनी, शिम्भू तंवर, राहुल सैनी, जितेंद्र मीणा आदि मौजूद थे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ