Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवलगढ़ भाजपा समर्पण निधि अभियान की बैठक संपन्न Nawalgarh BJP surrender fund campaign meeting concluded

नवलगढ़ भाजपा समर्पण निधि अभियान की बैठक संपन्न
नवलगढ़ भारतीय जनता पार्टी की समर्पण निधि अभियान में नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बैठक सीकर रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय आयोजित में गई। विधानसभा क्षेत्र की पार्टी के पदाधिकारी इस अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान अभियान के जिला संयोजक सेवाराम गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को अभियान को बूथ स्तर तक ले जाने पर जोर दिया तथा मडंलवार धनराशि एकत्रित करने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पवन भावड़िया ने की। इस दौरान पूर्व सांसद संतोष अहलावत, अभियान के सह संयोजक जगदीश सोनी एवं विनोद झाझडिया ने भी अपने विचार व्यक्त की है। बैठक में राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया, श्रीमती अरुणा सियाग, विकास शर्मा ,संपत जांगिड़, नवलगढ़ भाजपा नेता राजेश कटेवा, ओमेंद्र चारण, योगेंद्र मिश्रा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा जिलाध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों की सहमति से राजेश कटेवा को नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी मंत्री बनाया। राजेश कटेवा ने कहा कि समर्पण नीति कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने चेक के माध्यम से पार्टी फंड के लिए अनुदान कर रहे हैं। केंद्र सरकार के दूरदर्शी निर्णय अनुसार, भी राजनीतिक दल कोई भी राजनीतिक दल ₹2000 से ज्यादा केस में चंदा नहीं दे सकता है। इसी क्रम में समर्पण निधि बैंक और बैंकिंग पोस मशीन के माध्यम से डेबिट क्रेडिट कार्ड या अन्य उपलब्ध माध्यम से यह निधि एकत्रित की जा रही है । ताकि राजनीतिक पार्टी के बेहिसाब चंदे पर प्रभावी लगाम लग सके। मंच का संचालन योगेंद्र मिश्रा ने किया।इस मौके पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ी वाल, खिरोड़ सरपंच महावीर प्रसाद भांभू, भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष किशोर सिंह मिठारवाल, दिनेश धाबाई, किशन लाल गुर्जर,प्रकाश सैनी मनीष शर्मा ओम प्रकाश, रविंद्र सिंह कर्णावत, सरपंच राजेंद्र सैनी, पार्षद शब्द प्रकाश, हितेश थोरी, जयंत बिल, नरेंद्र खीचड़ कुमावास, सुभाष लांबा रामनिवास डूडी, योगेश कुमार विष्णुकांत महर्षि आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ