केंद्र सरकार की जलजिवन योजना को लेकर स्थानीय विधायक लूट रहे है जूठी वाहवाही - भाजपा
नवलगढ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जलजीवन मिशन में केंद्र सरकार के अनुदान राशि को लेकर हो रहे पेयजल योजना कार्य विस्तार पर प्रकाश डाला। स्थानीय विधायक के पीआरओ द्वारा जारी प्रेस नॉट में जिस तरीके से इस योजना को राज्य सरकार और स्वयं की अनुसंशा के रूप में उपलब्धि बताई जा रही है,वो गलत है। तथ्यों और पूरी तरीके से डाक्यूमेंट के साथ आज की प्रेस वार्ता रही। मीडिया के सभी बंधुओं को आग्रह किया कि विकास से जुड़ी उपलब्धि कृपया सभी सरकारी आदेशो के बाद खबरें प्रकाशित करें। सरकारी योजनाओं से जुड़ी भार्मक ख़बर का क्षेत्र में सही सन्देश नही जाता है। विशेष रूप से प्रिंट अखबारों के माध्यम से।जलजीवन मिशन केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार के सहयोग में जिसमे केंद्र का और राज्य का आधा आधा अंशदान है। प्रत्येक घर तक पीने योग्य पानी पहुँचे यही सोच लेकर केंद्र सरकार पूरे भारतवर्ष में जलजीवन मिशन योजना को लेकर चल रही है। उम्मीद है भविष्य में केंद्र की उपलब्धि को केंद्र का ही बताया जाएगा ना कि स्वयं के नाम से कांग्रेस विधायक पूर्णतया राज्य सरकार की और खुद के नाम से प्रचारित करें।
0 टिप्पणियाँ