Breaking News

6/recent/ticker-posts

पवन वेग महाराज की 19 वी पुण्यतिथि पर पवन वेग महाराज की मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की On the 19th death anniversary of Pawan Veg Maharaj, established the statue of Pawan Veg Maharaj and established his life.

नवलगढ़.. नवलगढ़  के गोठड़ा स्थ्ति खेड़ापति बालाजी मंदिर मे पवन वेग महाराज की 19 वी पुण्यतिथि पर पवन वेग महाराज की मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी व फूलमालाओं से सजावट की गई।  महंत विषम्भर दास महात्यागी के सानिध्य मे दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। गुरूवार सुबह संत  चेतन नाथ,  महेंद्र दास, संत बलराम दास, संत नरसिंह दास, बाल किशन दास, बुरा बटु महाराज, मन जी महाराज,  केशव दास महाराज,  मनोज महाराज, संत अभय नाथ संत धीरज नाथ, राजेंद्र कोतवाल, महावीर दास, संत भागीरथ गिरी संत मुलदास, संत प्रेम दास त्यागी, योगेश मुनि महाराज, संत गणेश नाथ, रामू दादा, सुखराम दास, संत भारती, राम भगत नाथ  की उपस्थिति में विद्यवान पंडितों ने मन्त्रोच्चारण के साथ पवन वेग महाराज की मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। 
महाआरती कर भोग लगाकर भण्डारा शुरू हुआ जिसमें संतों व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारें के बाद पधारे हुए संतों का चदर एवं दक्षिणा भेंट कर सम्मान किया गया। मंदिर में चल रहे नवलगढ के बंटी शर्मा एवं नवलडी के हनुमान शर्मा के आर्चात्व में दो दिवसीय हवन में पूर्णाआहूति दी गई। देर रात तक श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर धोक लगाकर मनौकामनाएं मांगी व महंत विषम्भर दास महात्यागी का आर्शीवाद लिया। बुधवार सुबह ठाकुर  जी मंदिर से  महिलाओ के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई  जो की ठाकुरजी मंदिर से होते हुए खेड़ापति बालाजी मंदिर पहुंची. कलश  यात्रा का जगह जगह ग्रामीणों की और से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। 
रात्रि को संत गणेशचैन्य महाराज व चंचलनाथ टीला के संत अभयनाथ, लक्ष्मणगढ के धीरजनाथ महाराज ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर श्याम दास, शिरोमणि दास रामेश्वर दास, सीताराम , प्रहलाद , केसर सिंह , शेखावत नाथू सिंह  शेखावत, भंवर सिंह , शंकर सिंह , करण सिंह , बजरंग सिंह , गडसी, कपिल कुमार सैनी सहित ऋद्धालुजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ