Breaking News

6/recent/ticker-posts

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एबीवीपी ने निकाली 101 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा रैली।ABVP took out a tricolor rally with a 101 feet long tricolor as part of the nectar festival of independence.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एबीवीपी ने निकाली 101 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा रैली।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  गोवरमेन्ट कोलेज नवलगढ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली निकाल भगत सिंह समारक पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया। एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही परिषद ने देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है एवं वर्तमान परिदृश्य में युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझना होगा तभी यह पुण्य भूमि भारत पुनः विश्व गुरु बन सकेगी।लक्ष्मीकांत ङुगलच, यश मिश्रा,रोहित बिस्पतिया ,अमित चावला , अनिष सैनी,नरेश राहुल बागरी ,राजन , हेमंत सेन ,मुरली सेन मनीस  ,धर्मेन्द्र  शाखला ,अजय चावल ,चिराग ,रोहित सैनी,पीयूष शर्मा,धीरज सैनी, राहुल मारोठिया,दिपक चौधरी ,लखन आशिवाल , मोहित सोनी ,पंकज सैनी , मनीष चौथरी, ललित कुमावत,सुमित सैनी, विशाल जाग्रत,निर्मल सैनी आदी युवा उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ