आजादी अमृत महोत्सव के संग मासिक मीटिंग का हुआ आयोजन
"अमृत महोत्सव" स्वाधीनता के 75 साल पूर्ण होने पर "लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट" नवलगढ़ तथा "निस्वार्थ फाउंडेशन" के तहत "क्रीड़ा भारती" द्वारा 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का राजस्थान राज्य द्वारा संकल्प के तहत आज मनोहर दास आश्रम बावड़ी गेट में 5:15 बजे से 5:25 तक कमल जी पंवार द्वारा सूर्य नमस्कार के आसन कराए गए
लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ प्रभारी दुर्गा प्रसाद डीडवानिया संरक्षक डॉ विकास सैनी के तत्वाधान में आज मासिक मीटिंग का आयोजन करते हुए मीटिंग में पिछले महीने किए हुए कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की और आने वाले अगले महीने में क्या क्या कार्य करना है उसके बारे में विस्तार से बातें हुई
ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाजन जन तक तथा योग शिविर के बारे में पदाधिकारियों को जानकारियां दी और उसको अच्छी तरीके से करने का सुझाव दिया
आज के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में योगेंद्र मिश्रा, सूर्य प्रकाश, प्रमोद बलोदा, मुरली मनोहर, राकेश, हितेश पाटोदिया, सुमित रूंथला, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की टीम के सदस्य अनिल सोनी, कमल जी पंवार, चेतन कुमावत, मुकेश झाकनाडिया, अनुज शर्मा, दिलीप कुमावत, अब्बास लोहार, महिला संरक्षक सुमन डीडवानिया सहित अनेक लोग शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ