Breaking News

6/recent/ticker-posts

राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल में विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य का घेराव किया Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad gheraoed the principal in the Government Arts College, Katrathal for various demands.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल में विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य का घेराव किया गया। छात्र प्रतिनिधि राजेश सिमारला ने बताया कि नियमित कक्षाएं लगवाने, तृतीय वर्ष की कक्षाएं नए भवन में लगवाने,पेयजल की समस्या, कंप्यूटर लैब सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य का घेराव किया , इकाई अध्यक्ष योगेश गढ़वाल खिरोड़ ने बताया कि अगर कॉलेज प्रशासन ने 5 दिन में हमारी मांगे नहीं मानी तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन एवं भूख हड़ताल करेगा। इस दौरान नगर मंत्री राहुल डोर वाल, विकास गुर्जर, बिट्टू योगी,सुनील गुर्जर, सचिन बोकण,कैलाश, आशीष, दिनेश बाजिया,हितेश जांगिड़, संजू,सुमन मनीषा, किरण, नूतन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ